Jio phone me screenshot kaise le
How to take screenshot in jio phone
लाइफ फ़ोन में में स्क्रीनशॉट कैसे लें Jio phone me screenshot kaise le ?
लाइफ के मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना बहुतही आसान काम है !
स्क्रीनशॉट लेने के लिए दो तरीके मैं बताने वाला हूँ,
पहिला तरीका आपको मोबाइल फ़ोन के बटन यूज़ करके स्क्रीनशॉट लेना सिखाएगा और दूसरा तरीका आपको आपका आवाज यूज़ करके, फोनको टच किएबिना स्क्रीनशॉट लेना सिखाएगा !
लाइफ अर्थ , फ्लेम, वाटर, विंड, लाइफ स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें ?
पहिला तरीका – एंड्राइड फ़ोन के बटन यूज़ करके स्क्रीनशॉट कैसे ले ?
१) आपका जिओ लाइफ फ़ोन अनलॉक कीजिये |
२) फ़ोन का पॉवर और वॉल्यूम बटन कहा है ये देख ले | मैंने ये दोनों बटन्स कहा होते है इस पोस्ट मैं फोटो डाला है वो देखे |
३) अब आपको जिस स्क्रीन का फोटो स्क्रीनशॉट लेना है उस स्क्रीनपर जाये |
( वो फोटो हो या वत्स ऍप का स्क्रीन, या फेसबुक, या ट्विटर का स्क्रीन हो सकता है )
४) अब आपको पॉवर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ 2-4 सेकंड तक दबाना है |
५) इसके बाद जब आप ये बटन्स छोड़ देंगे तब आपके मोबाइल फ़ोन का स्क्रीन एक सेकंड के लिए फेंट हो जायेगा और एक कैमरा क्लिक साउंड आएगा, इसके साथ ही आउटलाइन फ्रेम भी आएगा जिससे आपको पता चल जायेगा की स्क्रीनशॉट लिया गया है |
दूसरा तरीका – गूगल असिस्टेंट यूज़ करके स्क्रीनशॉट कैसे ले ?
जिओ फ़ोन मैं और एक खासियत है गूगल असिस्टेंट की। . जो एक जबरदस्त फीचर है, जो यूज़ करके आप कोई भी काम आसानी से कर सकते है जैसे की व्हाट्स ऍप ओपन करना, ब्राउज़र विंडो ओपन करके सर्च करना और हां स्क्रीनशॉट लेना भी कर सकते है। वो भी फ़ोन को टच किये बिना, दूर सेन सिर्फ बोलेके (वॉइस कमांड देके )
अब ये आप कैसे कर सकते है जिओ और जिओ फ़ोन २ मॉडल मैं ये देखिये।
१) आपका जिओ लाइफ फ़ोन अनलॉक कीजिये |
२) अब आपको जिस स्क्रीन का फोटो स्क्रीनशॉट लेना है उस स्क्रीनपर जाये |
३) आपको पाहिले गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट करना है फ़ोन मैं पहिलेसे इन्सटाल्ड है। एक्टिवेट करनेके लिए आपको फोनेके ऊपर माइक बटन है (कीपैड पे ) वो दबाना है और बोलना है “ओके गूगल”
४) अब गूगल असिस्टेंट दिखायेगा की वो आपकी बाते सुन रहा है। तो अब आपको बोलना है “टेक अ स्क्रीनशॉट”
५) गूगल अस्सिटेंट आपके लिए जो स्क्रीन दिखा रहा है उसका स्क्रीनशॉट ले लेगा।
नोट : अगर गूगल असिस्टेंट आपके फ़ोन के ऊपर नहीं दिख रहा है तो आपको जिओ स्टोर पे जाना है और उसे डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है। फिर आपको पहिली बार उसे ओपन करके आपका आवाज सेट कर देना है। अब जभी आप बोलेंगे “ओके गूगल” तब ये ऑटोमेटिकली चालू हो जायेगा।
आप जिओ लाइफ फ़ोन के स्क्रीनशॉट कहा सेव किये जाते है ?
जो स्क्रीनशॉट आप लेते है वो फ़ोन के ऊपर सेव हो जाते है , उसे ढूँढ़नेके लिए आपको जाना होगा ।
गैलेरी >> स्क्रीनशॉट
नोट : याद रखे ये स्क्रीनशॉट वाले फीचर बेसिक जिओ फ़ोन्स मैं अवेलेबल नहीं है ।
अगर आपने कोई नया तरीका ढूंढ लिया है या आपको स्क्रीनशॉट लेने मैं कुछ तकलीफ है तो नीच कमेंट करे , उसमे आपका मॉडल नंबर लिखना न भूले और आपने क्या तरीके अपनाये जिससे स्क्रीनशॉट नहीं आया वो भी लिखे।



0 टिप्पणियाँ
Hi thanks for your comment